जोधपुर| लॉयंस क्लब ऑफ जोधपुर फोर्ट की ओर से दो दिवसीय लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन \'गणगौर\' मंगलवार से आयोजित की जाएगी।...
 

जोधपुर| लॉयंस क्लब ऑफ जोधपुर फोर्ट की ओर से दो दिवसीय लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन 'गणगौर' मंगलवार से आयोजित की जाएगी। क्लब अध्यक्षा पूर्णिमा काबरा ने बताया कि रेजीडेंसी रोड स्थित होटल श्रीराम एक्सीलेंसी में आयोजित इस एग्जीबिशन में साड़ी, लहंगे, सूट, होमडेकोर आइटम्स और जूलरी के लेटेस्ट कलेक्शन एग्जीबिट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सुबह 10 से रात 8 बजे तक चलने वाली इस 2 दिवसीय एग्जीबिशन में करीब 20 स्टॉल्स लगेंगी जिनमें जोधपुर सहित कई शहरों के एग्जीबिटर्स अपना लेटेस्ट कलेक्शन शो केस करेंगे।